जिला कांगड़ा के अंतर्गत पालमपुर में एक कॉलेज छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले के शख्स के प्रति लोगों में भारी आक्रोश है। शनिवार को एक युवक ने युवती पर धारदार हथियार से तकरीबन 12 बार किए जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका अभी पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है इस घटना के विरोध में आज युवती के गांव व आसपास के लोगों ने पालमपुर पुलिस स्टेशन के आगे धरना प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी पालमपुर को एक ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की अपील की गई और घटना के समय के वीडियो में आरोपी के साथ दिखाई दे रहे अन्य युवक को भी तुरंत रियासत में लिया जाए।
इस दौरान लोगों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर थाने के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने इस दौरान राजनेताओं को भी कड़ी फटकार लगाई उन्होंने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद कोई भी स्थानीय नेता हाल-चाल पूछने व न्याय दिलाने का आश्वासन तक देने भी नहीं आया प्रदर्शनकारी गांव वासियों ने प्रशासन को चेताया हैं कि अगर एक सप्ताह के भीतर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है तो वह मजबूरन धरना प्रदर्शन व चक्का जाम जैसे कदम उठाने पर विवश होंगे।