Follow Us:

कांगड़ा के बाद अब सिरमौर में भी ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा की तर्ज पर अब सिरमौर पुलिस ने दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक मुहिम छेड़ी है। इसके तहत पुलिस ने पेट्रोल पंप वालों को सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि कोई बाइक सवार बिना हेलमेट और कोई गाड़ी बिना नंबर प्लेट के पेट्रोल भरवाने आती है, तो उसे पेट्रोल न दिया जाए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल भरने से पहले पेट्रोल पंप वाले गाड़ी के बिल और इंश्योरेंस की जांच करें।

पांवटा साहिब के डीएसपी प्रमोद चौहान ने कहा कि पुलिस किसी भी समय पेट्रोल पंपों के CCTV कैमरों की फुटेज जांच सकती है। अगर किसी ने पुलिस ने आदेशों की आवहेलना की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी का कहना है कि बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सिरमौर पुलिस इस तरह कदम उठा रही है।