Follow Us:

पराशर के सरना हुली मेले में पाइन नीडल प्रोडक्ट्स

desk |

मंडी। पर्यटन स्थल पराशर में आयोजित सरना हुली मेले में जाइका वानिकी परियोजना से जुड़े स्वयं सहायता समूहों के पाइन नीडल प्रोडक्ट्स आकर्षण का केंद्र बना। तीन दिवसीय इस मेले में पारंपरिक एवं आर्गेनिक उत्पादों की बिक्री के लिए तीन स्वयं सहायता समूहों ने स्टाल लगाए।

जिसमें पत्तल, आचार, चटनी, सीरा-बड़ी और पाइन नीडल के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। भारती स्वयं सहायता समूह, एकता स्वयं सहायता समूह और लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ने एक स्टाल में भिन्न-भिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।

बाजार से उचित दाम पर मिलने वाले उत्पादों की खरीद के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही। इस अवसर पर फोरेस्ट रेंज कटौला के खंड अधिकारी तेज सिंह, वन रक्षक सुरेंद्र, एसएमएस मंडी जितेन शर्मा, एफटीयू कॉ-ऑर्डिनेटर कटौला प्रोमिला ठाकुर और एफटीयू कॉ-ऑर्डिनेटर मंडी सुनीता समेत स्वयं सहायता समूहों के सदस्य मौजूद रहे। तीन दिनों तक चलने वाला यह मेला रविवार यानी 16 जून को संपन्न होगा। मुख्य परियोजना निदेशक समीर रस्तोगी ने वन विभाग और जाइका परियोजना टीम की सराहना की।