धर्मपुर मंडल के तहत संधोल से टिहरा की ओर बक्कर खड्ड होते हुए सिंचाई योजना की पाइपें डालने का काम किया जा रहा है. जिसके लिए खड्ड में पाईपों के ढेर लगाये हुए हैं लेकिन गत रात अचानक हुई भारी बारिश के कारण ये पाइपें बाढ़ में बह गई और जनता की गाड़ी कमाई की बर्बादी विभाग द्धारा की गई है.
माकपा नेता और पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने इसकी जांच करने की मांग की है और इस तरह की लापरवाही बरतने वालों के ख़िलाफ़ कर्यवाई करने की मांग उठाई है.
उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग धर्मपुर गत भाजपा सरकार के समय पूर्व मंत्री के कारण सुर्खियों में रहा है और पूर्व में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री इसके बारे में विधानसभा में मुखर रहते थे. अब कांग्रेस सरकार में उन्हीं के पास इस विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.
लेकिन पूर्व मंत्री द्धारा जिन कम्पनियों को ठेके दिए थे. उन्हें ही जारी रखा गया है और चुप्पी साध ली है. हालांकि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को ये उम्मीद थी कि सरकार बदलने के तुरन्त बाद यहां पर हुए गोलमाल की जांच शुरू हो जायेगी.
लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय विधायक ने इस सारे मामले पर चुप्पी साध ली है।जिससे जनता के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं और अंदरखाते पूर्व मंत्री के साथ शांठ गांठ हो जाने की चर्चा तेज़ हो गई है.
माकपा नेता और पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने बक्कर खड्ड में बही पाईपों और पूर्व में हुए गोलमाल की जांच करवाने की मांग उठाई है.