इराक में मारे गए 39 भारतीयों के परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहत राशि देने का ऐलान किया है। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवार को 10 लाख देने जा रही है।
PM announces ex-gratia payment of Rs 10 lakh each to families of those killed in Iraq's Mosul. pic.twitter.com/SE0fck0H34
— ANI (@ANI) April 3, 2018
ग़ौरतलब है कि इराक में 39 भारतीय ISIS का शिकार हो गये थे। जिनके अवशेष सोमवार को अमृतसर पहुंचे और मंगलवार को उनको परिवारों के हवाले कर दिया गया। इनमें 4 लोग हिमाचल के रहने वाले थे, जिनको प्रदेश सरकार की ओर से भी 4-4 लाख की राहत राशि दी जा चुकी है।