प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ''हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए लिखा है कि 'मंडी के समीप देर रात हुए सड़क हादसे में 7 मजदूरों की दुखद मृत्यू और चालक के घायल होने से दुङी हूं। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। दुख की इस घड़ी में हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होने की कामना करता हूं।'
बता दें कि मंडी शहर के साथ लगते पुलघराट के पास एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर सुकेती खड्ड में जा गिरी, जिसमें सवार 7 मजदूरों की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे में मारे गए सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे और बीती रात ही बिहार से मंडी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ये मजदूर नेरचौक में किसी ठेकेदार के पास काम करने आ रहे थे। लेकिन बस में नींद में की वजह से सातों मंडी पहुंच गए। परिचालक के आवाज लाने पर नींद से जाग मंडी बस स्टैंड पर उतर गए। इसके बाद ठेकेदार से संपर्क साधा। ठेकेदार ने सातों को मंडी से लाने के लिए पिकअप जीप भेजी। सातों जीप में बैठ कर नेरचौक आ रहे थे। पुलघराट के पास जीप अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ सुकेती खड्ड में गिर गई। इससे सातों लोगों की मौके पर मौत हो गई।