Follow Us:

PM मोदी हिमाचल को दे रहे बहुत अधिक स्नेह और सहयोग: शांता

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा हिमाचल प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश को बहुत अधिक स्नेह और सहयोग दे रहे हैं..

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा हिमाचल प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश को बहुत अधिक स्नेह और सहयोग दे रहे हैं। प्रधानमंत्री काल के शानदार 8 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री शिमला में पधारे, शानदार कार्यक्रम हुआ। हिमाचल के इतिहास में पहली बार पूरे देश के सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों का सम्मेलन धर्मशाला में हो रहा है। कांगड़ा जिला के लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है।

उन्होंने कहा 15 दिन के अन्दर प्रधानमंत्री दूसरी बार हिमाचल में पधार कर एक नया इतिहास बना रहे हैं। यह हिमाचल प्रदेश के लिये बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री विशेष रूप से मुख्य सचिवों के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। वे धर्मशाला में एक रोड शो के माध्यम से जनता का अभिवादन भी स्वीकार करेंगे।

शांता कुमार ने कहा नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं हैं, आज विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय और सफल वैश्वक नेता भी हैं। हिमाचल प्रदेश के लिए उनका विशेष ध्यान देना हम सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा अपने जिला में प्रधानमंत्री के आगमन पर वह उनका हार्दिक स्वागत करते हैं और धन्यवाद भी करते हैं। उन्होंने हिमाचल की जनता से विशेष आग्रह किया है कि आने वाले चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर हम सब नरेन्द्र मोदी को सहयोग दें।