Follow Us:

आचार संहिता लगने से PM मोदी का कांगड़ा दौरा हुआ रद्द

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 16 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है. शुक्रवार को हिमाचल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लग गई है. ऐसे में अब रैली नहीं होगी. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के शाहपुर के चम्बी में रैली को लेकर तैयारियां चल रही थीं. जोरों शोरों पर सरकारी महकमों की टीमें तैयारियां कर रही थीं, लेकिन शुक्रवार को जैसे ही तीन बजे हिमाचल में चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया, वैसे ही काम को अधर में छोड़ सरकारी महकमे के लोग मौके से तितर-बितर हो गए.
फिलहाल, भाजपा के पास रैली की जिम्मेदारी है. लेकिन, अब मौके पर कोई कोई टीम नज़र नहीं आ रही है. ग्राउंड में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिये लगाए गए खम्बों को भी उखाड़ दिया गया था. अब तमाम चीजों को अधर में छोड़ प्रशासन मौके से जा चुका है.
हिमाचल में कब होंगे चुनाव….
शुक्रवार को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया है. हिमाचल में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिंसबर को वोटों की गिनती होगी. 28 अक्टूबर तक सूबे में नोमिनेशन फाइल किए जा सकते हैं.