<p>अकसर आपने टीवी और फिल्मों में देखा होगा कि किस तरह से पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सोशल मीडिया का सहारा लेती है और आरोपियों को गुमराह करके उन्हें पकड़ती है। लेकिन हकीकत में ऐसा कारनामा सोलन पुलिस ने कर दिखाया है। यहां पुलिस की एक टीम ने फेसबुक से लाइव करके आरोपियों को गुमराह किया और बताया कि वह आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान में डटे हैं। पुलिस का यह लाइव वीडियो देखकर आरोपी बेफिक्र हो गए और जैसे ही अपने ठिकाने से बाहर निकले तो मौके पर मौजूद दूसरी पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया।</p>
<p>दरअसल मामला यह है कि कुछ दिन पहले कुछ हथियारबंद बदमाश सोलन के एक कारोबारी के ऑफिस में घुस आए और व्यापारी पर बंदूक तानकर उसको जान से मारने की धमकी दे डाली। इस पर व्यापारी ने घटना के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। घटना के बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे जिस कारण से आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी। इसलिए पुलिस ने इन आरोपियों को गुमराह करने के लिए इस तरह का फिल्मी ड्रामा रचा और घटना के 15 दिन बाद आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।</p>
<p>मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार देर रात को दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है। गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद उनकी पहचान करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शिनाख्त होने तक आरोपियों के नाम क्या हैं और उन्हें कहां से गिरफ्तार किया गया है, इसकी जानकारी नहीं दी जाएगी।</p>
<p>एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए फेसबुक का सहारा लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने फेसबुक पर लाइव करके यह बताया कि वह आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान में डटे हैं। पुलिस टीम का यह लाइव देखकर छुपे हुए आरोपी बेफिक्र होकर अपने ठिकाने से बाहर निकले और वहां पर मौजूद दूसरी टीम ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया।</p>
<p> </p>
Himachal BPL list review: हिमाचल प्रदेश की ग्राम पंचायतों में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे)…
Paush Shukla Dashami 2025 : पौष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि आज मध्याह्न 12 बजकर…
Zodiac Fortune : 11 जनवरी 2025 का दिन ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि से कई राशियों के…
Jal Shakti Gaurav Awards: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों…
कांगड़ा जिला पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को…
Recruitment Scam in Himachal: हिमाचल प्रदेश में पेपरलीक से जुड़े मामलों में एक और बड़ा…