<p>वायरल वीडियो में बस चालक को मारने वाले तहसीलदार को पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद अंततः गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 353, 332, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी तहसीलदार पर सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप है।</p>
<p>तहसीलदार पर एचआरटीसी के देहरा डिपो के बस चालक राजेंद्र सिंह के साथ मारपीट करने का आरोप है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एसएसपी कांगड़ा संतोष पटियाल के मुताबिक आरोपी अजय पराशर जिला हमीरपुर के बड़सर में सेटलमेंट ऑफिस में तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। उन्होंने शनिवार शाम अपने पाइसा स्थित घर के बाहर एचआरटीसी चालक से मारपीट की,साथ ही धमकी भी दी। उसके बाद चालक ने इसकी शिकायत देहरा पुलिस को सौंपी, उसी आधार पर पुलिस ने पहले चालक का मेडिकल करवाया उसके बाद आरोपी से पूछताछ की व बाद में रविवार को उसे गिरफ्तार किया गया।</p>
<p>याद रहे मामला शनिवार शाम करीब सात बजे का है। बस देहरा से चलकर जब पाइसा पहुंची तो वायरल वीडियो में स्वयं को एसडीएम बताने वाले शख्स ने अपने घर के बाहर बेतरतीब तरीके से कार पार्क की हुई थी। इस पर बस चालक ने उन्हें कार साइड पर करने का आग्रह किया, इतना कहने पर वह भड़क उठे और मारपीट शुरू कर दी, जोकि वीडियों में भी कैद हो चुकी है। इस दौरान आरोपी जोकि वीडियो में स्वयं को एसडीएम बता रहे हैं वास्तव में वह सेटलमेंट ऑफिस में बतौर तहसीलदार तैनात हैं। वायरल वीडियो में वह बस चालक से गाली-गलोच करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए साफ सुनाई पड़ रहे हैं।</p>
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…
Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…
Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…
Post-Monsoon Drought Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से बारिश न होने के…