➤ अभ्यर्थियों को पास करवाने के नाम पर चल रही थी ठगी की योजना
➤ आरोपी पूर्व में भी परीक्षा घोटालों में रह चुके हैं संलिप्त
शिवांशु शुक्ला, धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दौरान एक ठगी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पालमपुर पुलिस और सुरक्षा शाखा की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 15 जून 2025 को उस समय हुई जब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्यव्यापी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग परीक्षा में पास करवाने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसे ऐंठने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पालमपुर के एक परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि कांगड़ा जिला के ज्वाली क्षेत्र के विक्रम और वलविन्द्र उर्फ सोनू जरयाल नामक दो व्यक्ति इस ठगी के पीछे हैं।
इन दोनों आरोपियों ने कुछ युवाओं को मोहरा बनाकर, परीक्षार्थियों को भ्रमित करने और धोखाधड़ी से पास करवाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने मौके पर कुछ अभ्यर्थियों से भी पूछताछ की और तथ्यों के आधार पर पालमपुर थाना में एफआईआर नंबर 104/25 दर्ज की गई है। मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और 3(5) के तहत दर्ज हुआ है।
पुलिस ने बताया कि अब तक सात लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और पूछताछ का दायरा आगे बढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि दोनों आरोपी पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहे हैं। वर्ष 2022 में पुलिस भर्ती पेपर लीक और वर्ष 2019 में ब्लूटूथ डिवाइस के इस्तेमाल में इनकी संपृक्ति सामने आ चुकी है।
हिमाचल पुलिस ने साफ किया है कि भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। ऐसे किसी भी धोखाधड़ी या अपराध में शामिल व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्षता और गुणवत्ता के उच्चतम मानदंडों के अनुसार की जा रही है।



