Follow Us:

चोरी के पैसों से खरीदे गहने, महिला गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार

|

Hamirpur ₹12 Lakh Theft: हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 में दिनदहाड़े 12 लाख रुपये की चोरी का मामला पुलिस ने महज 5 दिन में सुलझा लिया है। सदर पुलिस की स्पेशल टीम ने इस केस में कार्रवाई करते हुए अनु इलाके से एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पास से चोरी के पैसों से खरीदे गए 5 लाख रुपये के गहने और 53,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।

यह घटना 18 दिसंबर की है, जब वार्ड नंबर 4 के मनीष नंद के घर से 12 लाख रुपये चोरी कर लिए गए थे। मामले की सूचना मिलने के बाद सदर थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से कई अहम सुराग जुटाए।

एसपी भगत सिंह ने जानकारी दी कि मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार किया और चोरी के पैसे से खरीदे गए गहने व नकदी बरामद की। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।