<p>ज्वालाजी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने बाले वाहन चालकों पर नकेल कसते हुए लगभग 1221 चालान काटकर 3 लाख 36 हज़ार 700 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। इसके अलावा मौके पर चालान न भुगतने की सूरत में आधे से ज्यादा चालान पुलिस ने कोर्ट में भी पेश किए है। पुलिस द्वारा किए गए चालानों के ये आंकड़ा नवरात्रों के दौरान का है, जो 1 अगस्त से 10 अगस्त तक मन्दिरों में चले हुए थे।</p>
<p>यही नहीं पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने बालों चालकों के खिलाफ ये अभियान जो नवरात्रों के दौरान शुरू किया गया है, ये आगे भी जारी रहेगा। इस बीच रविवार को भी पुलिस ने जगह जगह शहर में नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने बाले वाहनों के चालान काटे।</p>
<p>डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज के नेतृत्व में पुलिस द्वारा ये विशेष अभियान छेड़ा गया है। डीएसपी तिलक राज ने बताया कि ज्वालाजी पुलिस अब यातायात नियमों का उलंघन करने बालों को नहीं छोड़ेगी और इसके विरुद्ध सख्त कारवाई अमल में लाएगी। उन्होंने कहा कि रोजाना शहर में देखा जा रहा है कि कुछ लोग दोपहिया वाहनों पट बिना हेलमेट व ट्रिपलिंग कर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। यही नही नाबालिग बच्चे भी वाहनों को चलाते हुए दिखाई दे रहे है, जिसकी शिकायतें लोगों द्वारा भी पुलिस प्रशासन के साथ की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा छेड़ा गया ये अभियान आगे भी जारी रहेगा, साथ ही जब तक लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन नही करते तब तक पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>नो पर्किंग जॉन में खड़े हो रहे वाहन</strong></span></p>
<p>डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज ने कहा कि आजकल बाहरी राज्यों से श्रद्धालु मां ज्वालाजी के दर्शन के लिए आ रहे है, लेकिन इस बीच कुछेक वाहन चालक अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से पार्क कर रहे है जहां जगह नो पर्किंग की है, ऐसे में पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों पर भी सिंकजा कसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेतरतीब ढंग से गाड़ियां लगाने से शहर में जाम भी उतपन्न हो रहा है, जिससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा ये कारवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बीच ऐसे लोगों को समझाया भी जा रहा है, साथ ही जो लोग उसके बाबजूद नही समझ रहे तो उनके चालान काटे जा रहे है। उन्होंने कहा कि ये मुहिम आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी।</p>
Jal Shakti Gaurav Awards: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों…
कांगड़ा जिला पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को…
Recruitment Scam in Himachal: हिमाचल प्रदेश में पेपरलीक से जुड़े मामलों में एक और बड़ा…
फोर्टिस अस्पताल, कांगड़ा में ऑडियोमेट्री यूनिट की शुरुआत, सुनने और बोलने की समस्याओं का…
Development in Kangra Assembly: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की लहर लाते हुए मुख्यमंत्री…
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने महिला आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को बद्दी में तैनाती के…