हिमाचल पुलिस लिखित भर्ती में पास हुए अभयर्थियों का साक्षात्कार 30 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। साक्षात्कार के 15 अंक रखे गए हैं। साक्षात्कार टैस्ट और लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर कांस्टेबल के पदों पर मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा। इस बारे में आईजी और डीआईजी रेंज के सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह अपने-अपने रेंज में साक्षात्कार को शेड्यूल तय करें।
गौरतलब है कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में 38,214 उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा राज्य के 40 केंद्रों में हुई थी। लिखित परीक्षा में 12,705 उम्मीदवार पास हुए हैं। इनमें 10 हजार 122 पुरुष, 2477 महिला उम्मीदवार और कांस्टेबल चालक के पद के लिए 106 उम्मीदवार शामिल हैं। इन उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा का रिजल्ट जिला एसपी कार्यालय में चस्पा कर दिए जाएंगे।