Follow Us:

पुलिस ने तस्करों पर कसा शिकंजा, मामला दर्ज कर जांच की शुरू

desk |

चौपाल पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पांच युवकों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफसिरप बरामद किया है। जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ चौपाल बाजार मैं गश्त पर थे। इस दौरान जब वह ठेका शराब चौपाल के समीप एक स्थानीय व्यक्ति के भवन से पांच व्यक्ति खांसी की प्रतिबंधित दवा की तस्करी का कार्य कर रहे है।

पुलिस टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए भवन में दबिश दी एवं पांच युवकों को एक सौ मिलीलीटर की 38 शीशी यानी कुल तीन हजार आठ सौ मिली लीटर कौडीन फॉस्फेट व ट्रिपरोलीडीन हाइड्रोक्लोडॉइड के साथ हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों में दो तहसील चौपाल, दो तहसील नेरवा व एक तहसील कुपवी का रहने वाला है। हिरासत में लिए गए युवकों के खिलाफ चौपाल थाना में एनडी

एंड पीएस की धार 22 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसडीपीओ चौपाल सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिया जाएगा, जिसके बाद इस बात का पता लगाया जाएगा कि उन्हों ने नशे की यह खेप कहां से लाइ थी।

उधर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जहां इस बात की तस्दीक हो गई है कि चौपाल में नशा तस्कर सक्रीय होकर युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे है, वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नशा तस्करों में हड़कंप मचना भी लाज़िमी है।