Follow Us:

भांग की खेती लीगल करने के लिए सरकार तैयार करे पॉलिसी : सुंदर सिंह ठाकुर

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में भी भांग की खेती को लीगलाइज करने की मांग उठनी शुरू हो गई है। कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भांग की खेती को कानूनी मान्यता देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भांग की खेती को लीगल करने के लिए पॉलिसी का निर्माम करना चाहिए जिसके तहत प्रदेश के किसानों को लाइसेंस देकर भांग की खेती करने की इजाजत दी जा सके।

विधायक ने कहा कि कुल्लू जिला में भांग के पौधे में औषोधिए गुणों को देखते हुए उच्च न्यायालय ने सरकार को आदेश दिए हैं, भांग को लेकर सरकार पॉलिसी बनाए, जिससे देश के बाकि राज्यों की तर्ज पर हिमाचल में लीगल किया जाए। कुल्लू घाटी में दुनिया के सबसे अच्छी भांग का पौधा तैयार किया जाता है, जिससे कुल्लू जिला के हजारों किसानों को भांग की खेती लीगल करने से आर्थिकी सदृढ़ होगी और सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा।