Follow Us:

पोस्ट कोड 556 भर्ती मामला: भारी बारिश और ठंड के बीच धरेने पर डटे अभ्यर्थी

नवनीत बत्ता |

पोस्ट कोड 556 कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के अंतिम नतीज़े में हो रही देरी का ये आलम है कि बेरोजगार अभ्यर्थी कंपकपाती ठंड और सर्द मौसम का प्रकोप झेलते हुए अभी भी क्रमिक अनशन पर डटे हुए हैं। आज धरने के 8 दिनों बाद भी सरकार ने इन बरोजगार युवाओं की और कोई ध्यान नहीं दे रही है।

गौरतलब रहे कि समाचार पत्रों में प्रकाशित ख़बरों के मुताबिक़ माननीय आयोग द्वारा उक्त मुद्दे पर मांगा गया स्पष्टीकरण  कार्मिक विभाग से हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को संप्रेषित कर दी है।

ज्ञात रहे कि चयन आयोग उक्त भर्ती के लिए कार्मिक विभाग के प्रतिउत्तर का लंबे समय से इंतज़ार कर रहा था। आयोग द्वारा पिछले 9 महीनों  से अंतिम परिणाम को निकालने की कोशिश अभी तक भी सिरे चढ़ नहीं पायी है। आयोग के सचिव के कथनानुसार प्रतिउत्तर मिलने के पश्चात अंतिम नतीज़े की उद्घोषणा में 8-10 दिन और लगेंगे।

इस पर बेरोजगार अभ्यर्थियों ने कड़ी आपत्ति ज़ाहिर करते हुए कहा है कि कार्मिक विभाग से प्रतिउत्तर मिलते ही आयोग को अंतिम नतीज़ा 2-3 दिन में घोषित करे। सनद रहे कि इस मामले में  माननीय कोर्ट ने भी  योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आदेश दिए हुए हैं।

उक्त विषय को लेकर संघर्ष संघ ने अक्तूबर महीने में भी आयोग के अधिकारियों को चेताया था कि यदि आयोग अंतिम परिणाम जारी नहीं करता है तो धरना प्रदर्शन सतत जारी रहेगा चाहे कितनी भी विकट परिस्थितियां आ जाएं। बेरोजगार अभ्यर्थियों में निशांत, सुशील चंद, अजय, अजय शर्मा, अमित चंदेल, अनुज, विवेक, अंकुश ने अंतिम नतीज़े को शीघ्र अतिशीघ्र जारी करने की मांग दोहराई।