Categories: हिमाचल

ऊर्जा राज्य के नाम से मशहूर हिमाचल के 3 गांव में नहीं पहुंच पाई बिजली

<p>ऊर्जा राज्य के नाम से मशहूर हिमाचल में अभी भी हर गांव में बिजली नहीं पहुंच पाई है। कुल्लू के बंजार उपमंडल की सैंज घाटी के तीन गांवों शाक्टी, मरौड़ और शुघाड़ में बिजली नहीं पहुंची है। इस कारण 200 लोगों की आबादी वाले इन गांवों में न तो टेलीविजन चलता है और न ही मोबाइल फोन काम करता है।</p>

<p>शाक्टी, मरौड़ औऱ शुघाड़ गांव के लिए कुछ समय पूर्व सोलर पैनल कनेक्शन दिए गए लेकिन विद्युत विभाग की लाइन अभी तक नहीं पहुंच पाई है। प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आते ही ग्रामीणों में उम्मीद की किरण जगी थी। दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत तीनों गांवों के लिए 1.30 लाख रुपये से बिजली पहुंचनी थी। योजना के तहत विद्युत विभाग ने टेंडर भी लगा दिए। बिजली के खंभे औऱ अन्य सामग्री भी गांवों में पहुंचा दी। ये गांव ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी के तहत आते हैं।</p>

<p>सेंक्चुअरी क्षेत्र होने के कारण वाइल्ड लाइफ विग ने कार्य पर रोक लगा दी है। कार्य के लिए विद्युत विभाग को वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के तहत अनुमति लेनी चाहिए थी जो नहीं ली गई है। विद्युत विभाग को एफसीए की मंजूरी लेनी होगी। यह अनुमति पहले केंद्र से मिलेगी। सत्तर से अधिक पेड़ काटने होंगे तभी इन गांवों के लोगों को बिजली की सुविधा मिल पाएगी। कई पेड़ों के कटान के कारण योजना के जल्द पूरे होने की उम्मीद कम नजर आ रही है। हालांकि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने गत दिनों हुई बैठक में यह मुद्दा उठाया था। इसके बाद आनन-फानन में विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में कार्य शुरू कर दिया है।</p>

<p>स्थानीय निवासी राम चंद&nbsp; का कहना&nbsp; है&nbsp; कि छह महीने पहले यहां बिजली के खंभे पहुंचा दिए गए हैं। अब ग्रामीण इन खंभों को वापस नहीं ले जाने देंगे। शाक्टी, मरौड़ व शुघाड़ गांव में आजादी के कई साल बाद भी बिजली न होना हैरान करने वाला है। महेश शर्मा का कहना है कि यह गांव तक ना तो सड़क सुविधा है और ना ही बिजली की। सैंज संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा जल्द ही इन सुविधाओं के लिए धरने का भी आयोजन किया जाएगा ताकि इन ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं जल्द से जल्द मिल सके। गौर रहे कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के तहत आने वाले इन गांवों में यह सुविधाएं पहुंचाने के लिए कई प्रकार की अनुमति या लेनी होती हैं और इन्हीं अनुमति यों में देर के चलते यह गांव अभी भी विकास से कोसों दूर हैं।</p>

Samachar First

Recent Posts

चंडीगढ़ सेक्टर 42 कॉलेज में हिमाचल की बेटी ने प्रेरणा ने मारी बाजी

चंडीगढ़ सेक्टर-42 के गवर्नमेंट पीजी गर्ल्स कॉलेज में चल रही चुनाव में हिमाचल प्रदेश के…

16 hours ago

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई

सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार, मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई…

16 hours ago

इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए 15 सितंबर तक छात्र करवा सकते है आवेदन

हमीरपुर, कांगड़ा व चंबा के छात्र लेंगे भाग अभी तक कई स्कूलों ने नहीं किया…

17 hours ago

निबंध लेखन में रितिका ने हासिल किया पहला स्थान

भाषा-संस्कृति विभाग जिला कांगडा़ द्वारा जिला स्तरीय राजभाषा हिन्दीं पखवाडे का आयोजन जी.ए.वी स्कूल कांगडा…

17 hours ago

परशुराम चौक बाजार में जलभराव की समस्या से मिली निजात, व्यापारी खुश

पांवटा साहिब- शहर में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा…

17 hours ago

राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धः केवल पठानिया

धर्मशाला, 6 सितम्बर: उपमुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर विधानसभा…

1 day ago