Follow Us:

हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, बारिश के आसार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में 26 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मध्यम पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर 24 और 25 अप्रैल को बारिश और हिमपात होगा।

केलांग में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस और ऊना सबसे गर्म रहा और यहां का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इन दिनों सेब के पेड़ों में फ्लॉवरिंग हो रही है। मौसम साफ रहने से फलों की सेटिंग अच्छी होने की उम्मीद है।

शिमला में दिन भर बादल छाए रहे और सूरज बादलों के बीच लुकाछिपी करता रहा।  शिमला में तापमान 11.0, सुंदरनगर 12.9, भुंतर 10.8, कल्पा 4.8, धर्मशाला 11.6, ऊना 14.6, नाहन 11.7, केलांग 2.4, पालमपुर 11.5, सोलन 11.0, मनाली 5.2, कंगड़ा 13.1, मंडी 14.7, बिलासपुर 13.9, हमीरपुर 14.2, चंबा 11.9, डलहौजी 11.1 और कुफरी 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।  

शहरों का अधिकतम तापमान शिमला 20.5, सुंदरनगर 29.0, भुंतर 28.6, कल्पा 19.7, धर्मशाला 23.4, ऊना 33.8, नाहन 28.3, केलांग 12.0, पालमपुर 24.5, सोलन 25.0, मनाली 22.6, कांगड़ा 30.3, मंडी 26.8, बिलासपुर 30.9, हमीरपुर 30.4, चंबा 28.0, डलहौजी 14.8 और कुफरी 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।