Follow Us:

“SMC और कंप्यूटर शिक्षकों को Contract पर लाने की तैयारी”

desk |

SMC और कंप्यूटर शिक्षकों को Contract पर लाने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश सरकार का मानना है कि इन शिक्षकों का शोषण हुआ है। ऐसे में सुक्खू सरकार शिक्षकों के लिए ठोस नीति बनाने पर विचार कर रही है.

इन दोनों वर्गों के शिक्षकों की संख्या करीब 2600 है. और प्रदेश में ये शिक्षक बीते 15 साल से सेवाएं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पहले बजट में इन शिक्षकों के मानदेय में दो-दो हजार रुपये की बढ़ोतरी की थी और अब दूसरे बजट में इन शिक्षकों के मानदेय में 1900-1900 रुपये की बढ़ोतरी की है.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विधानसभा चुनाव के दौरान हमीरपुर में कंप्यूटर शिक्षकों को राहत देने की बात कही थी. उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें राहत दी जाएगी. ऐसे में सरकार की ओर से इनकी मांग पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है.