हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार ने शनिवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर कुलपति ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने राष्ट्रपति से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 24वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए आग्रह के साथ आमंत्रित किया। इस अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप भी मौजूद थे।