Follow Us:

इलाज से पहले पर्ची देगी जेब पर चोट, खर्च करने होंगे दस रुपए!

  • सरकारी अस्पतालों में पर्ची बनवाने के लिए दस रुपए देने का प्रस्ताव

  • स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने दिए संकेत

  • रोगी कल्याण समिति ने की सिफारिश


OPD Slip Fee Proposal: हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं जल्द ही आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल सकती हैं। राज्य सरकार के अधीन आने वाले अस्पतालों में अब मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए दस रुपए चुकाने पड़ सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने शिमला में इस विषय पर बयान देते हुए बताया कि रोगी कल्याण समिति की ओर से यह प्रस्ताव आया है। समिति चाहती है कि अस्पतालों में पंजीकरण (पर्ची) के लिए एक मामूली शुल्क वसूला जाए। मंत्री ने यह भी कहा कि वह इस प्रस्ताव के पक्ष में हैं और इसे अनुचित नहीं मानते, क्योंकि अन्य बड़े संस्थानों जैसे पीजीआई में भी ऐसी व्यवस्था पहले से लागू है।

हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार ने अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। लेकिन अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो यह राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि अब तक पर्ची बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता था।

गौरतलब है कि हाल ही में हिमाचल सरकार ने न्यूनतम बस किराये में भी दोगुनी बढ़ोतरी की थी, जिससे आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ा है। ऐसे में यदि स्वास्थ्य सेवाओं में भी शुल्क लागू होता है, तो इसका सीधा असर गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों पर पड़ेगा।