संयुक्त किसान मंच के साथ केंद्र की वादाखिलाफी के विरोध में आज हिमाचल में जगह जगह कार रैली ओर बाइक रैली निकाल कर बागवान किसानों ने अपना विरोध जताया। शिमला जिला में नारकंडा से कार रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों बागवान शामिल हुए। ये रैली ठियोग कुफरी होते हुए शिमला सचिवालय पहुंची जहां बागवानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर केंद्र सरकार से बागवानों किसानो से किए गए वादों को पूरा करने की मांग की।
सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष सोहन ठाकुर ने कहा कि तीन वर्ष पहले संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन हुआ था। उस दौरान केंद्र सरकार से जो समझौता हुआ ,उसकी एक भी मांग नहीं मानी गई है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में 26 जनवरी को वाहन और ट्रैक्टर रैली होगी। आज नारकंडा से प्रदेश सचिवालय तक वाहन रैली निकाली गई उन्होंने कहा कि मौसम की बेरुखी के साथ बागवानों को सरकार की बेरुखी भी झेलनी पड़ रही है। सेब उत्पादन में बागवानों की लागत लगातार बढ़ रही है दूसरी तरफ केंद्र ने एमआईएस का बजट घटा दिया है। सरकार उद्योगपतियों को अनुदान दे रही है लेकिन बागवानों को सब्सिडी नहीं दी जा रही।