● यमुना किनारे मिले गोवंश अवशेष, हिंदू संगठनों ने किया चक्का जाम
● DSP और SDM मौके पर पहुंचे, प्रदर्शनकारी नहीं माने
● प्रदर्शनकारियों ने दी चेतावनी, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
Sirmaur Protest: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पोंटा साहिब के मानपुर देवड़ा में यमुना नदी के किनारे गोवंश के अवशेष मिलने से बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। नवरात्र के पावन दिनों में इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताते हुए पोंटा साहिब बायपास चौक पर चक्का जाम कर दिया और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की ।
घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार ऋषभ शर्मा और थाना प्रभारी देवी सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय DSP और SDM भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर माहौल शांत करने की कोशिश की। इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक सुखराम चौधरी भी वहां पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों की चेतावनी, जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन हिंदू संगठनों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने कभी ठोस कार्रवाई नहीं की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो शहर के मुख्य चौक पर भी बड़ा प्रदर्शन और चक्का जाम किया जाएगा।