Follow Us:

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन

desk |

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ ने मांगों को लेकर राज्य सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो यह धरना अनिश्चितकालीन रूप ले लेगा।

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के हिमाचल प्रदेश के सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार ने बैकलॉग से भर्तियों का फैसला लिया है लेकिन यह त्रुटिपूर्ण है। सरकार को रोजगार मेला लगाकर सभी को रोजगार देना चाहिए। जिनकी आयु 35 वर्ष हो गई है व गरीब असहाय की आयु में रिलेक्सेशन की अधिसूचना जारी कर दी गई है लेकिन इसे लागू नहीं किया गया है।

सरकार को चाहिए की इसे जल्द लागू करें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति की उम्र पूर्व भाजपा सरकार ने 60 से 58 कर दी थी, जबकि पूर्व वीरभद्र सरकार में इसे बढ़ाया गया था. अब सरकार से मांग है कि इसे फिर से 60 वर्ष किया जाए। सरकार अगर उनकी मांगे नहीं मानती है तो अनिश्चितकाल तक उनका धरना जारी रहेगा।