Follow Us:

कोटला में चलती बस में खुले टायर , बाल बाल बचे यात्री

|

HRTC Bus Safety Issues :हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों की खस्ताहालत और लापरवाही भरी व्यवस्था एक बार फिर सामने आई। शुक्रवार को पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर कोटला पुल के पास चलती बस के पिछले दोनों टायर अचानक खुल गए, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सवारियों में हड़कंप मच गया

HRTC की यह बस शिमला से पठानकोट जा रही थी। हादसे के दौरान बस चालक ने समझदारी दिखाते हुए वाहन को नियंत्रित कर लिया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर यह टायर किसी घुमावदार पहाड़ी रास्ते पर खुलते, तो बस गहरी खाई में गिर सकती थी

यात्रियों की जान जोखिम में, यातायात प्रभावित


बस में सफर कर रहे यात्रियों ने HRTC की लापरवाही पर सवाल उठाए और सुरक्षा उपायों की कमी पर नाराजगी जताई। यात्रियों को अन्य बसों से उनके गंतव्य तक भेजा गया। इस घटना के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में कुछ गाड़ियां पुराने पुल और कैहरना टनल से भेजी गईं

HRTC की खस्ताहालत पर सवाल


हाल के दिनों में HRTC बसों में बार-बार खराबी आने और टायर फटने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे यात्रियों और चालक-परिचालकों की जान जोखिम में पड़ रही है। लोग बेहतर और सुरक्षित बस सेवा की मांग कर रहे हैं