एक अगस्त को हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने की घटनाओं में प्रदेश को बड़ा नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग को भी 300 करोड़ रूपए की क्षति हुई है। सड़के और ब्रिज पानी में बह गए हैं जिन्हें बहाल करने का कार्य चल रहा है।45 से अधिक लोग अभी भी लापता है जिन्हें तलाशने का कार्य चल रहा है। यह बात शिमला में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सचिवालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम सुक्खू ने भी प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर राहत एवम बचाव कार्य को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए हैं ।सड़कों को बहाल करने का काम किया जा रहा है। बैली ब्रिज लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ रुपए पीडब्ल्यूडी को दिए हैं ताकि बैली ब्रिज खरीदे जा सके।प्रदेश में 82 सड़के यातायात के लिए बंद है जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। तीनों जिलों मंडी, कुल्लू और शिमला जिला के उपायुक्तों मौके पर हैं।4 नई पॉकलेन मशीनें और कुछ जेसीबी समेज में सर्च अभियान को दी गई है।
प्रदेश सरकार ने टीसीपी और साडा के नियमों को पिछले साल संशोधित किया है लेकिन वह पूरी तरह लागू नही हुआ है।सीएम से भी इसको लागू करने को लेकर बात हुई। नदी नालों से 100 मीटर तक निर्माण कार्य पर प्रतिबधित करने का सरकार ने फैंसला लिया है लेकिन सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है।केन्द्र सरकार से आपदा में अभी तक हिमाचल प्रदेश को कोई मदद नहीं मिली है। ऐसे में केन्द्र सरकार हिमाचल प्रदेश की मदद करे और चारों भाजपा के सांसद भी केन्द्र में हिमाचल की मदद के लिए पैरवी करें। आपदा में जिन लोगों ने अपने सब कुछ खो दिया है सरकार उनके साथ हैं और किसी दूसरी जगह उनको बसाने का कार्य है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के साथ मिलकर प्रदेश लोक निर्माण विभाग कुछ प्रॉजेक्ट पर काम कर रहा है जिसको लेकर 7 अगस्त को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलेंगे और इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा करेंगे। खासकर सिरमौर और चौपाल में कुछ प्रॉजेक्ट को लेकर उत्तराखंड के सीएम से चर्चा की जायेगी।
Freedom Fighters Welfare Board Himachal: हमीरपुर के परिधि गृह में हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी एवं…
Shri Ram-Sita wedding Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ और…
Breastu Ram returns lost cash: ईमानदार होना इंसान का आभूषण होता है। ईमानदार व्यक्ति…
Hamirpur State Boxing Championship winners: हमीरपुर के गांधी चौक में 53वीं सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप…
Himachal Pradesh politics: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांगड़ा-चंबा भाजपा प्रभारी, विपिन सिंह…
Rajeev Bindal criticizes Sukhu government: हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने…