Follow Us:

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर शिमला से शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान,कमला नेहरू हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री ने पिलाई बच्चों को पोलियो खुराक

➤ राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर शिमला में सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
➤ कमला नेहरू हॉस्पिटल से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की शुरुआत
➤ 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य


 राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला स्थित कमला नेहरू हॉस्पिटल में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो टीकाकरण से वंचित न रहे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में हजारों टीकाकरण बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही मोबाइल टीमें भी तैनात की गई हैं, जो दूरदराज क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाएंगी।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इनके समर्पण से ही हिमाचल प्रदेश पोलियो मुक्त बना हुआ है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक दिलाएं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान “नो चाइल्ड मिस” नीति को सख्ती से लागू किया जा रहा है, ताकि किसी भी परिस्थिति में कोई बच्चा टीकाकरण से छूट न जाए।