Follow Us:

लोक निर्माण विभाग ने किए 385 करोड़ के सभी भुगतान: विक्रमादित्‍य सिंह

|

PWD Pending Payments: लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 385 करोड़ रुपये के सभी लंबित भुगतानों को जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि पूर्व के सभी बकाया भुगतान भी निपटा दिए गए हैं और यह धनराशि ठेकेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में विकास कार्यों और वित्तीय संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार सभी विकास परियोजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर था। नेता प्रतिपक्ष ने ठेकेदारों के बकाया भुगतान को लेकर सवाल उठाए थे और दावा किया था कि प्रदेश में ठेकेदारों में असंतोष बढ़ रहा है। विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया था कि भुगतान नहीं मिलने की वजह से कई ठेकेदार काम रोकने की योजना बना रहे हैं, जिससे विकास कार्यों पर असर पड़ सकता है।

हालांकि, सरकार के इस कदम के बाद अब इन अटकलों पर विराम लग सकता है। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दोहराया कि सरकार की प्राथमिकता विकास कार्यों को गति देना है और भविष्य में भी इसी नीति के तहत काम किया जाएगा।