-
PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के दावों को बताया झूठा
- भानुपल्ली रेलवे प्रोजेक्ट की लागत बढ़ने पर केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
शिमला: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के हिमाचल को 11,806 करोड़ रुपये देने के दावे पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है। दिल्ली से लौटने के बाद बुधवार को शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान विक्रमादित्य ने कहा कि बिट्टू झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं और अभी भी युवा कांग्रेस की मानसिकता में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिट्टू को पहले अपने मंत्रालय की पूरी स्टडी करनी चाहिए।
भानुपल्ली रेलवे लाइन पर उठाए सवाल
PWD मंत्री ने कहा कि भानुपल्ली रेलवे लाइन के लिए 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में 1,289-1,289 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने की बात कही गई, लेकिन हकीकत में अब तक केवल 1,991 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 3,000 करोड़ रुपये थी, लेकिन देरी के चलते यह 7,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसके बावजूद केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण के लिए बजट जारी नहीं कर रही है।
कांग्रेस संगठन और राज्यपाल के बयान पर प्रतिक्रिया
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि दिल्ली में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की नव नियुक्त प्रभारी रजनी पाटिल से मुलाकात की और जल्द संगठन निर्माण की अपील की। मार्च के पहले सप्ताह में रजनी पाटिल हिमाचल का दौरा करेंगी, जहां नए चेहरों को संगठन में जगह देने पर विचार किया जाएगा।
राज्यपाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अगर केंद्र सरकार हिमाचल के लिए एक कदम बढ़ाती है, तो प्रदेश सरकार दो कदम आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।