हिमाचल

यहां पुल ना बनने से गुस्साए ग्रामीणों ने PWD अधिकारियों को बनाया बंधक, जूतों की माला भी पहनाई

जिला कुल्लू में पुल ना बनने से गुस्साए ग्रामीणों ने PWD के अधिकारियों को बंधक बनाया. झूला पुल पर अधिकारियों को बनाया बंधक- इसके बाद लोक निर्माण विभाग के दोनों अधिकारी झूला पुल का जायजा लेने पहुंचे, जिसके खराब होने की शिकायत ग्रामीणों की तरफ से की गई थी. लेकिन विभाग से अधिकारी कई दिनों के बाद पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और दोनों को झूला पुल पर बंधक बना लिया. जब दोनों अधिकारी सोलंगनाला पार कर रहे थे. तभी ग्रामीणों ने झूले को रोक दिया और दोनों अधिकारी झूले में फंस गए. ग्रामीणों ने इसी तरह से लोक निर्माण विभाग के दोनों अधिकारियों को करीब 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा और दोनों अधिकारी झूले में करीब 3 घंटे तक लटके रहे.

8 साल से नहीं बना पुल तो ग्रामीणों ने PWD के अधिकारियों को बनाया बंधक.ग्रामीणों ने पहनाई जूतों की माला- दोनों अधिकारियों ने अपने विभाग और स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की. एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. काफी देर के मान मनौव्वल के बाद ग्रामीण मान गए और दोनों अधिकारियों को झूले से नीचे उतारा गया. इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीण महिलाओं ने बंधक बनाए गए एक जेई को जूतों की माला भी पहना दी.

PWD के अधिकारियों को पहनाई जूते की माला.दरअसल सोलंग नाला पर एक पुल का निर्माण कार्य पिछले 8 साल से अधर में लटका हुआ है. सोलंग नाला पर स्थायी पुल ना होने के कारण लोगों को अपनी जान हथेली पर लेकर इसे पार करना पड़ता है. खासकर बरसात के मौसम में कई लोग अपनी जान तक गंवा बैठते हैं. एसडीएम मनाली ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बुधवार को डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग मौके का निरीक्षण करेंगे और ग्रामीणों से बातचीत के बाद उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.

Vikas

Recent Posts

भाजपा के लिए दुःख का कारण है सुक्खूः रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि भाजपा नेता हिमाचल प्रदेश में ऑपरेशन लोट्स…

16 mins ago

CISCE: 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियां छाई

CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का…

19 mins ago

टी-शर्ट पाने की चाह में आपस में भिड़ गए दर्शक

धर्मशाला स्टेडियम में जहां पंजाब किंग्स की मालकिन दर्शकों की तरफ पंजाब किंग्स की टी…

22 mins ago

उत्तराखंड में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत, एक व्यक्ति घायल

उत्तराखंड में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे पिकअप में सवार हिमाचल के तीन लोगों…

48 mins ago

मीनाक्षी लेखी के बहाने भाजपा राष्ट्रीय नेताओं को नरेश चौहान की नसीहत

हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में चुनाव होना है. चुनाव की अधिसूचना जारी…

54 mins ago

कुल्लू, मण्डी, शिमला व किन्नौर जिला के 7 मतदान केन्द्रों को स्थानांतरित करने की अनुमति

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत चुनाव आयोग ने कुल्लू, मण्डी, शिमला…

4 hours ago