Follow Us:

Video: राहुल गांधी का बड़ा दावा: महाराष्ट्र में हिमाचल जितने नए मतदाता जुड़े, चुनाव आयोग से जवाब मांगा

|

  • राहुल गांधी ने लोकसभा में महाराष्ट्र के मतदाता सूची में 70 लाख नए मतदाताओं के जुड़ने पर सवाल उठाए।
  • कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से नए मतदाताओं के नाम, पते और मतदाता केंद्र की जानकारी मांगी।
  • लोकसभा अध्यक्ष ने घुसपैठ के आरोपों पर राहुल गांधी से सबूत देने को कहा।

Maharashtra voter list controversy: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच महाराष्ट्र में 70 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जो हिमाचल प्रदेश की कुल आबादी के बराबर हैं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से इन नए मतदाताओं के नाम, पते और मतदाता केंद्रों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि यह वृद्धि खासकर उन क्षेत्रों में हुई जहां भाजपा ने जीत दर्ज की है। राहुल गांधी ने कहा, “मैं चुनाव आयोग पर कोई आरोप नहीं लगा रहा, लेकिन आंकड़े देने होंगे। हमें पूरा भरोसा है कि चुनाव आयोग यह जानकारी देगा।”

इसके अलावा, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि संविधान को बदलने की कोशिशों के बावजूद प्रधानमंत्री को अंततः इसके आगे सिर झुकाना पड़ा। उन्होंने कहा, “भाजपा 400 पार की बात कर रही थी, लेकिन हमने पूरे देश को समझाया कि संविधान को कोई नहीं बदल सकता।”

राहुल गांधी ने चीन की घुसपैठ और ‘मेक इन इंडिया’ की विफलता का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, “हमारे सेना प्रमुख ने खुद स्वीकार किया कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। लेकिन प्रधानमंत्री इससे इनकार कर रहे हैं।” इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी से सबूत देने को कहा।

विदेश नीति पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका भारत के बिना अपनी औद्योगिक प्रणाली नहीं बना सकता। उन्होंने सुझाव दिया कि जाति जनगणना के आंकड़ों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग किया जाए ताकि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को सशक्त बनाया जा सके।