Follow Us:

पत्नी संग शिमला पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल, कालीबाड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

समाचार फर्स्ट डेस्क |

राजधानी शिमला की ठंडी वादियों में अपनी सालगिरह मनाने पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार देर शाम कालीबाड़ी मंदिर में माथा टेकने के बाद मंदिर परिसर में शिवजी के मंदिर के बाहर पहरा कर रहे नंदी महाराज के कानों में अपनी मनोकामना मांगी।

दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर शिमला आए हैं। इस दिन को यादगार बनाने के लिए वे अपनी पत्नी संग कालीबाड़ी मंदिर पहुंचे। रविवार को रेल मंत्री पालमपुर जाएंगे। जैसे ही मंदिर परिसर में लोगों ने केंद्रीय मंत्री को मंदिर की मान्यता के बारे में बताया तो पीयूष गोयल भी खुद को नहीं रोक पाए और शिवजी के वाहन नंदी महाराज के सामने झुक कर उनके कानों में अपनी मन्नत कह डाली। काफी देर तक उन्होंने नंदी महाराज के कानों में अपनी मन्नत कही।

बता दें कि यह मान्यता है कि शिवजी के प्रिय नंदी महाराज के कान में जो भी सच्चे दिल से मन्नत मांगता है वो पूरी होती है। शिव मंदिर में जो भी लोग जाते हैं वो नंदी महाराज के कानों में अपनी मन्नत कह कर उसे भगवान शिव तक पंहुचाते हैं।