प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. कई जिलों में खूब बारिश और बर्फबारी हुई. जिस कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. आपको बता दें कि ऊना जिला में बारिश के साथ तेज हवाओं से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को राहत के साथ भारी नुकसान हुआ है.
वहीं, लाहौल-स्पीति और कुल्लू में भी बारिश और बर्फबारी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. अटल टनल में बर्फबारी होने से लाहौल का संपर्क कुल्लू से कटा गया है. अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में अब तक 120 सेंटीमीटर, नॉर्थ पोर्टल में 60, केलांग 75, सिस्सू और सोलंगनाला में 60 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फ गिरी है.
इसी के साथ दो NH सहित कुल्लू व लाहौल में 150 सड़कें और बिजली के 28 ट्रांसफार्मर अभी बंद है और किन्नौर जिला में बर्फबारी होने से जनजीवन अस्त व्यस्त है. छितकूल, रक्षम और कल्पा मे चार फीट बर्फबारी हुई है.