पूरे देश में बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है. बारिश के कारण सारा जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भी बीते कल लगातार बारिश हुई. ऊना के हरौली के बाथरी में चार बच्चे बाढ़ में बह गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर दिए गए हैं और एक लापता है।
इसी के साथ अगर देश के अलग-अलग राज्यों की बात करें तो राजस्थान में भी तेज बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है। इनमें से डूबने से 18 लोगों की. जबकि मकान ढहने से एक पिता और उसके पुत्र की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण जयपुर समेत 6 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी गंगा नदी उफान पर हैं। UP में गंगा-यमुना के किनारे के 15 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है। बिहार में गंगा के अलावा गंडक समेत 4 बड़ी नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। देशभर में मानसून में 11 अगस्त तक 579.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने आज राजस्थान-हरियाणा समेत देश के 10 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।
UP के प्रयागराज में बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है। बक्शी बांध, छोटा बघारा, नागवासुकी मंदिर और संगम क्षेत्र पर नजर रखने के लिए NDRF तैनात की गई है। दिल्ली-NCR में दो दिन से बारिश जारी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर दिखा। 3 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। 2 को जयपुर और एक को लखनऊ भेजा गया। रविवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। न्यू अशोक नगर में MCD स्कूल की दीवार ढहने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
वहीं, पंजाब में हिमाचल बॉर्डर के करीब जेजो दोआबा में नदी पार करते समय इनोवा कार पानी में बह गई। इसमें 11 लोग सवार थे। इस घटना में 9 लोगों की मौत हुई। एक लापता है
जबकि एक को बचा लिया गया। सभी हिमाचल के ऊना के रहने वाले थे।
मौसम विभाग ने 13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, झारखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक, केरल में बारिश की संभावना जताई है। जयपुर में सुबह से भारी बरसात हो रही है। तेज बरसात के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। 6 जिलों के स्कूलों में आज छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में डूबने से 18 और मकान गिरने से पिता-पुत्र समेत 20 लोगों की मौत हो गई।
बिहार में पिछले एक सप्ताह से मानसून एक्टिव है। पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। गंगा-गंडक समेत प्रदेश की 5 बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है छत्तीसगढ़ में बारिश का कोई नया सिस्टम नहीं बनने से पानी गिरने के आसार नहीं है। हालांकि कुछ जिलों में आज हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
वहीं सरगुजा संभाग में अगले पांच दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।
हरियाणा में रविवार को लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई। 24 घंटे में औसतन 7.3 मिलीमीटर पानी बरसा, जो सामान्य 73% ज्यादा है। अंबाला में सबसे ज्यादा 165.8 MM बारिश हुई।
इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। यमुनानगर में सोम नदी उफान पर है. हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भी रविवार रात से बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, किन्नौर, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लोगों को दी गई है। इसके बाद सरकार ने इन जिलों में लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है वहीं बारिश के कारण हिमाचल में 4
एनएच सहित 338 सड़कें बंद, 488 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप, 116 पानी की परियोजनाएं बाधित है.
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…
Himachal CPS controversy: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की रणनीति को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि…