Follow Us:

बिलासपुर पर इंद्र देव हुए मेहरबान, बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

हिमाचल में भी तापमान दिन-व-दिन बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में जहां पर पिछले तीन-चार दिनों से पारा 35 डिग्री को पार कर गया था वहीं पर गत रात हुई तेज़ बारिश से एक बार फिर तेज़ धूप से तापमान से काफी राहत महसूस हुई है।

हालांकि पिछले कल जहां पर दोपहर से लेकर शाम के समय तक श्री नैना देवी का तापमान 35 डिग्री के करीब था। कल रात के समय तेज़ तूफान और बरसात के कारण तापमान से थोड़ी राहत श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिली है। स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है ।

हालांकि मंदिर न्यास के द्वारा श्रद्धालुओं को गर्मी से बचने के लिए कूलर ,पंखे, फुटमेट इसके अलावा छाया दान लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालु आराम से माता के दर्शन कर सके और श्रद्धालुओं का भी कहना है कि यहां पर तापमान काफी ज्यादा है लेकिन व्यवस्थाओं के चलते थोड़ी राहत महसूस होती है। जैसे ही रात को बारिश हुई उसने तेज गर्मी से फिलहाल अभी तक छुटकारा मिला है।