Follow Us:

सोलन में बारिश का कहर जारी, फोरलेन निर्माण के चलते बढ़ा भूस्खलन का खतरा

रिक्की योगेश |

सोलन में बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश के चलते यहां भूस्खलन होना आम सा हो चुका है। यहां हलकी सी बारिश होने पर भी उपर पहाड़ी से पत्थर सड़क पर गिरने लगते हैं। जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता। लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है।

मंगलवार को भी दोपहर करीब 12 बजे कुमारहट्टी के पास अचानक भूस्खलन होने लगा। इसी बीच वहां से गुजर रही एक गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। करीब 10 मिनट तक चले इस भूस्खलन से सारी सड़क पत्थरों से भर गई जिस वजह से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि इन दिनों सोलन से शिमला फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते जगह-जगह रोड कटिंग की गई है और लगातार भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में अगर हल्की सी बारिश भी हो जाती है तो उपर पहाड़ियों से सारा मलबा गिरकर सड़कों पर गिरने लगता है। मंगलवार को हुई बारिश के बाद नेशनल हाईवे पर नजारा कुछ इस तरह से रहा। ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में बरसात के मौसम में इस मार्ग पर हालत कितनी खराब हो सकती है।