Follow Us:

प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने मचाई तबाई , आरेंज अलर्ट जारी

देश के ज्यादातर हिस्सों में लगातार बारिश अपना कहर बरपा रही है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई..

डेस्क |

देश के ज्यादातर हिस्सों में लगातार बारिश अपना कहर बरपा रही है. बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज भी देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते आए दिन जगह-जगह नुकसान हो रहा है.

प्रदेश में आधी रात से भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी नाले उफान पर हैं. प्रदेश में आज से मौसम विभाग ने भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे राज्य के ज्यादा भागों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक का कहना है कि अगस्त के पहले सप्ताह में भी मानसून इसी तरह से सक्रिय रहेगा.

जनजातीय दोनों जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में भारी बारिश होगी. कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा से बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो सकती हैं. प्रदेश में कहां कितना अधिकतम न्यूनतम तापमान रहा है. ( शिमला 22°C,16°C), (सोलन 32°C, 16°C), (हमीरपुर 34°C, 22°C), (मंडी 29°C, 22°C),
(बिलासपुर 35°C, 22°C), (ऊना 33°C, 24°C), (कांगड़ा 28°C, 20°C), (सिरमौर 29°C, 21°C), (कुल्लू 28°C,17°C), (चंबा 30°C, 22°C), (किन्नौर 26°C, 16°C),
(लाहौल-स्पीति 21°C, 5°C)