हिमाचल में मौसम विभाग के अलर्ट का असर दिखना शुरू हो गया है। शिमला सहित समूचे प्रदेश में मौसम ने तेवर बदल लिए हैं। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी तो निचले इलाकों में बारिश जारी है। शिमला में बारिश के साथ हल्की बर्फ़बारी का दौर जारी है।
ऊपरी शिमला के कुफ़री, नारकण्डा , खड़ापत्थर सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। परिणामस्वरूप अधिकतर सड़कें बन्द हो गई हैं। कई जगह बिजली गुल है तो स्पिति व किन्नौर में पानी जम गया है। ताज़ा मौसम के बदलाब से प्रदेश में शीतलहर भी बढ़ गई है। शिमला का न्यूनतम तापमान -2 डिग्री गिरकर 0.7 रह गया है। समूचे प्रदेश की 75 सड़के बन्द हो गई है।