हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में भीषण गर्मी से सात जून से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सात से दस जून तक पूरे प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार और बुधवार को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 41.2, मंडी में 38.4, कांगड़ा में 37.6, बिलासपुर में 37.2, हमीरपुर में 37.1, भुंतर में 36.5, चंबा में 36.4, सुंदरनगर में 36.3, नाहन में 34.6, धर्मशाला में 32.6 और सोलन में 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।