प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार से दोबारा से रिमझिम बारिश का शुरू होने के आसार हैं। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 से 22 अगस्त तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।
सितंबर माह के अंत में प्रदेश से मानसून के विदा होने की संभावना है। उधर, बीते चार दिनों से प्रदेश में धूप खिलने से पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ गया है। वीरवार को राजधानी शिमला में दिन भर धूप खिली रही। शहर में पारा चढ़ने के साथ ही उमस भी बढ़ गई है।
वीरवार को शिमला में अधिकतम तापमान में 25.9, ऊना में 36.0, धर्मशाला में 28.8, नाहन में 28.7, सोलन में 29.2, सुंदरनगर में 32.8, भुंतर में 34.0, कांगड़ा में 32.2, मंडी में 31.2, हमीरपुर में 33.0 और बिलासपुर में 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।