Follow Us:

ठियोग में किसान सभा का प्रदर्शन, पानी की समस्या का उठाया मुद्दा

पी.चंद |

ठियोग और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की कुछ पंचायतों में पानी की कमी को लेकर हिमाचल किसान सभा ने आज शिमला जल प्रबंधन निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाने की मांग की. राकेश सिंघा ने कहा कि शिमला जल प्रबंधन निगम उनके विधानसभा क्षेत्र की गिरी नदी से पानी उठाता हैं. लेकिन ठियोग और कसुम्पटी के लोगों को पानी नहीं देता हैं.राकेश सिंघा ने गिरी नदी से शिमला में आने वाले पानी में ठियोग और कसुम्पटी का अढ़ाई एमएलडी पानी की हिस्सेदारी की मांग की हैं. राकेश सिंघा ने कहा कि गिरी नदी से आने वाली पाइप लाइन लोगों के खेतों में बिछाई गई हैं. जिसमें ज्यादातर पाइप फट गई है. जिसके चलते लोगों की जमीन और खेती प्रभावित हुईं हैं. लेकिन लोगों को मुआवजा नहीं दिया गया, जबकि मुआवजा देने की बात कही थी.