➤ भाजपा उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज बोले – कांग्रेस का मतलब मुस्लिम और मुस्लिम का मतलब कांग्रेस
➤ कहा – भाजपा ने कभी जात-पात, मजहब या तुष्टीकरण की राजनीति नहीं की
➤ रेवंत रेड्डी के बयान पर भड़के, बोले – कांग्रेस समाज को बांटने की राजनीति कर रही है
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कांग्रेस पर धर्म और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का यह बयान कि “कांग्रेस का मतलब मुस्लिम और मुस्लिम का मतलब कांग्रेस” बेहद आपत्तिजनक और देश को बांटने वाला है।
राजीव भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने कभी जात-पात या मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की, बल्कि सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलकर देश की सेवा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दल अब वोट बैंक की राजनीति के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और दूसरे चरण के चुनाव जारी हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार बिहार में दो-तिहाई बहुमत से एनडीए सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। बिहार की जनता की प्राथमिकता विकास और स्थिरता है, जबकि कांग्रेस और राजद जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
राजीव भारद्वाज ने राहुल गांधी के बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि “चुनाव आयोग ने जनता के वोट चुरा लिए हैं।” उन्होंने कहा कि यदि किसी को शिकायत है, तो उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग या अदालत में पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना को जाति और धर्म के नाम पर बांटना अत्यंत खतरनाक है। सेना का केवल एक धर्म है – “सैन्य धर्म।”
भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत की संस्कृति “वसुधैव कुटुम्बकम्” के सिद्धांत पर आधारित है, जिसमें हर नागरिक एक परिवार का सदस्य है। उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी कि वह समाज को बांटने की कोशिश न करे, क्योंकि देश की जनता अब सच्चाई और विकास की राजनीति चाहती है।



