<p>लाहौल-स्पीति के काजा उपमंडल में साडा की बैठक तकनीकी शिक्षा, जन जातीय विकास, सूचना एवम् प्रोद्योगिकी और जन शिकायत निवारण मंत्री डॉ राम लाल मार्कंड़य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 के कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के कार्य के बारे अधिकारियों से फीडबैक ली।</p>
<p>काजा में साइन बोर्ड लगाने, कूड़ेदान स्थापित करने के बारे में,काजा स्कूल से काजा बाजार तक नाली का निर्माण और पेट्रोल पंप के नजदीक पंचायत भवन के मरम्मत के बारे में चर्चा की। काजा बाजार और ताबो में हाई मास्क लाइट लगाने के कार्य को शीघ्र शुरू करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए। काजा बाजार में इंटर लोकिंग टाइल का कार्य पूरी तरह किया जाएगा। काजा में इलेक्ट्रॉनिक सूचना पट्ट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए बजट का प्रावधान किया गया है।</p>
<p>इस मौके पर मंत्री डॉ राम लाल मार्कंड़य ने कहा कि साडा का बजट पांच लाख होता था। इसे बढ़ा कर 15 लाख रुपए कर दिया गया है। पहली बार साडा का बजट नवंबर माह में एकत्रित कर लिया। अन्यथा हर साल मार्च माह में एकत्रित होता था। इसके लिए एडीएम ज्ञान सागर नेगी का विशेष तौर पर आभारी हूं। उन्होंने कहा कि साडा अपनी आय बढ़ाने को लेकर कार्य करें। विकास कार्य में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अगले साल और बजट बढ़ाया जाएगा। निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के लिए अधिकारी तीव्रता से कार्य करें।</p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…