काजा में स्नो फेस्टिवल के तहत बर्फ से की मोनेस्ट्री और स्नो लेपर्ड की कलाकृति का उद्घाटन जन शिकायत ,जन जातीय विकास, तकनीकी शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ राम लाल मार्कंड़य ने किया। इन दोनों कलाकृतियों को बनाने वाले मनोज कुमार और उनकी टीम को मुख्यातिथि केबिनेट मंत्री डॉ राम लाल मार्कंड़य ने सम्मानित करते हुए कहा कि आप ने तो जीवंत रूप में कलाकृति बना दी है।
स्पीति के युवाओं को इस ट्रेंड करो ताकि उन्हें भी रोजगार मिल सके। इस मौके पर उनके साथ एडीएम ज्ञान सागर नेगी, एसडीएम जीवन सिंह नेगी, डीएसपी सुशांत शर्मा, डीएफओ हरदेव नेगी सहित सभी पंचायतों के चुने प्रतिनिधि मौजूद रहे।