➤ रामलीला मंचन के दौरान दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत
➤ 40 साल से निभा रहे थे रामलीला में दशरथ का रोल, लाइव वीडियो में रिकॉर्ड हुई घटना
➤ चंबा के चौगान मैदान में सीता स्वयंवर प्रसंग के दौरान मंच पर गिरी जान
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चल रही रामलीला के मंचन के दौरान मंगलवार रात एक बेहद दुखद हादसा सामने आया। चौगान मैदान में हो रहे नवरात्रि विशेष मंचन के बीच अचानक हार्ट अटैक से दशरथ का किरदार निभा रहे वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन (73) उर्फ शिशु भाई की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मंच पर सीता स्वयंवर का प्रसंग चल रहा था और कलाकार संवाद बोल रहे थे।


जानकारी के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे जब अमरेश महाजन मंच पर अपने संवाद बोल रहे थे, तभी वह अचानक पास बैठे एक कलाकार के कंधे पर लुढ़क गए। मंच पर मौजूद कलाकारों और दर्शकों को पहले तो लगा कि यह अभिनय का हिस्सा है, लेकिन कुछ ही क्षणों में माहौल गमगीन हो गया। आयोजकों ने तुरंत स्टेज पर पर्दा गिरा दिया और कलाकार उन्हें संभालते हुए चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, मगर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शिशु भाई, जो चंबा के मुगला मोहल्ला के रहने वाले थे, पिछले 40 वर्षों से लगातार रामलीला क्लब चंबा से जुड़े रहे और हर बार दशरथ का रोल निभाते आए। दर्शकों के बीच उनकी अलग पहचान थी और लोग उनके संवादों और अभिनय का बेसब्री से इंतजार करते थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
रामलीला क्लब चंबा के प्रधान स्वप्न महाजन ने इसे एक अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि शिशु भाई मंच की शान थे और दशकों से अपनी कला से रामलीला को जीवंत करते रहे। पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
इस दर्दनाक घटना के बाद चौगान मैदान का माहौल मातम में बदल गया। दर्शक स्तब्ध रह गए कि जिस कलाकार को वे हर साल दशरथ के रूप में देखते थे, वह इस बार मंच पर ही अपनी अंतिम भूमिका निभा गए।



