कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में रेव पार्टी का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने देर रात दबिश देकर कुछ लोगों को पकड़ा. उप पुलिस अधीक्षक कुल्लू मोहन रावत की अगुवाई में प्रभारी थाना कुल्लू कुलवंत सिंह और अन्य मुलाजमानों ने गश्त के दौरान पार्वती घाटी के गांव पुलगा के जंगल में हो रही रेव पार्टी का पर्दाफाश किया.
बताया जा रहा है कि इस रेव पार्टी में करीब 80 युवक और युवतियां शामिल थे जो देर रात तक नाच गाना कर रहे थे. दबिश के दौरान वन विभाग भूमि में बज रहे साउंड सिस्टम के आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 6 बड़े लाउडस्पीकर, एक लैपटॉप, एक मिक्सर, 3 एम्प्लीफायर, एक जैनरेटर और एक हैड फोन को कब्जा में लिया गया है.
इसके अलावा लोगों से बरामद मादक पदार्थ को लेकर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनके कब्जे से 0.47 ग्राम MDMA, 1.94 ग्राम कोकीन और 6.48 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. इससे पहले भी गांव छलाल में रेव पार्टी में दबिश के दौरान एक व्यक्ति से 1.57 ग्राम कोकीन और 2.68 ग्राम चरस बरामद की गई थी.
कुल्लू पुलिस की ओर से इस तरह अवैध रूप से हो रही गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. साथ ही इस धंधे में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस थाना कुल्लू ने इस साल पांच डीजे पार्टियों के लाखों रुपए के साऊंड सिस्टम सीज किए हैं.