हिमाचल बीजेपी के अन्दर भी विरोध की चिंगारी सुलग रही है। प्रदेश बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ लोग अब पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं। सरकार को बने 6 महीने का समय बीत चुका है। पहले तो बीजेपी के नाराज़ लोग दबी जुबान से ही विरोध कर रहे थे लेकिन हिमाचल बीजेपी आईटी सेल के रवि राणा की पोस्ट बहुत कुछ कह रही है।
रवि राणा ने पोस्ट में लिखा है कि "बीजेपी में मेरा एक अच्छा अनुभव रहा है, मुझे लगता है कि किसी ओर को इस पद का मौका देना चाहिए। इसलिए मैं बीजेपी IT सेल का पद छोड़ रहा हूं.. लेकिन मुझे नए और अनुभवी लोगों की जरूरत है"
उन्होंने फेसबुक के ज़रिए बीजेपी आईटी सेल को छोड़ने की पोस्ट डाली है। अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि रवि राणा को बीजेपी नेताओं से अपनी नाराज़गी जाहिर करने के बजाए फेसबुक पोस्ट क्यों करनी पड़ी। मतलब सीधा सा नज़र आ रहा है कि बीजेपी के पदाधिकारी भी सरकार से नाराज़ चल रहे हैं। जिनका गुस्सा अब सोशल मीडिया के जरिये फूट रहा है? हालांकि 'समाचार फर्स्ट' ने रवि राणा से संपर्क साधने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया है।