Follow Us:

जयराम का इलेक्शन स्ट्रोक, अनुसूचित जाति के RD धीमान बने चीफ सेक्रेटरी

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा दांव खेला है. अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले आरडी धीमान (RD Dhiman) को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है. जबकि, राम सुभग सिंह को एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म का प्रधान सलाहकार बनाया गया है. जबकि, उनकी पत्नी निशा सिंह को प्रिंसपल एडवाइडर ट्रेनिंग एंड FA नियुक्त किया गया है. वहीं, संजय गुप्ता को रिड्रेसल ऑफ पब्लिक ग्रिवांसेज लगाया गया है.

माना जा रहा है कि सरकार ने अनुसूचित जाति का ख्याल रखते हुए यह नियुक्ति की है. क्योंकि, आरडी धीमान को सीनियॉरिटी को सरपास करके मुख्य सचिव (Chief Secretary) बनाया गया है.

गौरतलब है कि रामसुभग सिंह के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) रहते भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का मामला सामने आया था. तब इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को की गई शिकयात पर सीएम जयराम ठाकुर ने रिपोर्ट तलब किया था.