➤ आरडी धीमान बने रेरा के नए चेयरमैन, अमित कश्यप सदस्य नियुक्त
➤ हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने जारी किए आदेश
➤ 20 से अधिक IAS थे दावेदार, नियुक्ति में हुई लंबी देरी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के चेयरमैन पद पर मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) एवं पूर्व मुख्य सचिव आरडी धीमान की नियुक्ति कर दी है। साथ ही सेवानिवृत्त IAS अधिकारी अमित कश्यप को रेरा का सदस्य (Member) बनाया गया है। इस संबंध में आदेश प्रिंसिपल सेक्रेटरी हाउसिंग देवेश कुमार द्वारा जारी किए गए।
यह पद पूर्व चेयरमैन श्रीकांत बाल्दी के 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली चल रहा था। तब से प्रिंसिपल सेक्रेटरी देवेश कुमार को चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। नियुक्ति प्रक्रिया लंबे समय तक ठंडे बस्ते में पड़ी रही, और सरकार ने 20 से अधिक रिटायर्ड व सेवारत IAS अधिकारियों से आवेदन मंगवाए।
रेरा चेयरमैन की नियुक्ति सीधे तौर पर सरकार नहीं कर सकती, इसलिए इन आवेदनों की सूची हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली चयन समिति को भेजी गई। मार्च के अंतिम सप्ताह में इस समिति ने उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए और फिर चुने गए नाम सीलबंद लिफाफे में सरकार को सौंपे।
सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी रेरा चेयरमैन के दावेदार थे, जो 31 मार्च को रिटायर होने वाले थे। उन्हें केंद्र सरकार के डीओपीटी द्वारा 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया गया, जिससे उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई।
हालाँकि सरकार इस प्रक्रिया को लंबे समय तक लटकाती रही, लेकिन आखिरकार हिमाचल हाईकोर्ट ने 20 जून को सख्त टिप्पणी करते हुए राज्य सरकार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद सरकार ने तुरंत निर्णय लेते हुए आरडी धीमान को चेयरमैन और अमित कश्यप को सदस्य नियुक्त कर दिया है। अब देवेश कुमार अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त हो गए हैं।